Breaking News

सलेमपुर: अपहरण कर लाई गयी आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने पीवकोल से गिरफ्तार

अपहरण कर लाई गयी आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने पीवकोल से गिरफ्तार
सलेमपुर गोपालपुर कुर्मी टोला चार दिन पूर्व अपहरण कर लाई गयी आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने पीकोल गांव के पास से बरामद करने में सफलता पायी है ! वहीं तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाईक ‘ चाकू व मोबाईल भी बरामद किया है वहीं तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया |यंहा बताते चलें कि गोपालपुर कुर्मी टोला गांव से अपने बुआ के घर आयी रामपुर कारखाना हरैया वसंतपुर निवासी श्रीकीसुन की आठ वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया गया था ! अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के नामपर दो लाख रुपीया नकद सहित कुछ जेवरात जो लग भग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की मांग किया था ! जिसमें बालिका के पिता की दी हुई तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत पुलिस ने किया था इसी घटनाक्रम में प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने अपनी टीम के साथ बालिका के बरामदगी के लिये छान बीन में जुटे थे तभी मूख्बीर ने अपहरण की गई बालिका के पीकोल में होने की सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित कर एक को मौके पर ही दबोच लिया |
पूछ ताछ में उसने अपना नाम सुशील कुमार पटेल निवासी साकेतनगर देवरिया बताया पुलिसिया कड़ाई से पूछताछ में इस घटना में शामिल अन्य दो का नाम गोपालपुर कुर्मी टोला निवासी अरविंद पटेल व सोनू पटेल के मौजूद रहने की भी बात बताते हुये कहा कि उन्हीं दोनों के पास बालिका है वह लोग थोड़ी देर में यहां बालिका को लेकर आने वाले हैं साथ ही उसने यह भी कहा कि सोमवार की रात ग्यारह बजे इसी गांव निवासी छोटू के घर चोरी करने की नियत से घर में हम लोग घुसे थे वहां बालिका पर नजर पड़ी तो हम लोगों ने उसे भी उठा लिया उसके बाद दो लाख रुपीया नकद सहित साथ आभूषण लाने का भी मोतालीबा किया पीकोल के पास बताये हुये स्थान पर बालिका के परिजनों का आने का इंतजार कर रहे थे |
इसी इंतजार में पुलिस भी लगी थी और कुछ देर बाद अरविंद पटेल व सोनू पटेल को भी मौके पर धर दबोचा और उन लोगों के चंगुल से बालिका को आजाद करा लिया तथा उनके पास से बाईक बालिका के घर से चोरी की गयी मोबाईल एक चाकू बरामद कर अपहरण के इलावा चोरी ‘ चोरी का सामान छिपाने व आर्म एक्ट का मुकदमा दर्जकर पकड़े गयी तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया ! गिरफ्तार करने गयी टीम में कोतवाल श्यामबिहारी ‘ एस आईं योगेंद्र यादव ‘ कांस्टेबल कमलेश यादव ‘ अरविंद यादव ‘ किरन वर्मा हेड कांस्टेबल व सुरेश यादव मुख्य रूप से शामिल रहे ! इस पुरे घटनाकर्म का खुलासा गुरुवार को सी ओ शितांसु यादव ने कोतवाली में किया |

रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …