*रिपोर्ट*
*सुबास शर्मा प्रभात खबर सिवान*
*राजीव रंजन कुमार IBN24×7NEWS
आगामी 9 दिसम्बर 2018 को रूट्स एडुकेअर के साथ आपका अपना दैनिक प्रभात खबर स्कॉलरशिप की परीक्षा आयोजित कर रहा है।
जिसमे बिहार के हर जिले से 10 वी 11वी और 12 वी विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म अप्लाई कर रहे है।
इस परीक्षा में 10 वी के टॉप 100 विद्यार्थियों को 50 *मेडिकल* और 50 *इंजीनियरिंग* की तैयारी आपका अपना *प्रभात खबर* और *रूट्स एडुकेअर* के तरफ से *निःशुल्क* उपलब्ध कराया जाएगा।
वही *इंटरमीडिएट* के 50 छात्रों में से 25 को *मेडिकल* और 25 को *इंजीनियरिंग* की तैयारी निःशुल्क कराया जाएगा।
फॉर्म का लागत मात्र 150 रुपए निर्धारित है।
आप फॉर्म प्रभात खबर कार्यालय *सिवान नगर परिषद* के सामने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
फॉर्म मिलने की *अंतिम तिथि* : 5 दिसंबर 2018 तक।
और *परीक्षा 9 दिसम्बर* को आयोजित किया जाएगा।
जिसकी सूचना आप सभी छात्र छात्राओं अखबार के माध्यम से आपको दिया जाएगा।
Tags सिवान
Check Also
बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं
रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार …