IBN24×7NEWS राजीव रंजन कुमार सिवान बिहार
अमनौर( सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के बाल्डीहा गांव निवासी सूरज कुमार ने कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर आफर आया कि आपको प्राइज के रूप में 12000 का एम आई का मोबाइल आपको मात्र 4000 रुपए में दिया जा रहा है।
आप ऑनलाइन बुकिंग करवाए।
और पीड़ित ने नेट पर बुकिंग कराया तो कुछ दिनों के बाद डाक से मोबाइल आया।
रुपैया देकर डाकिया से लेकर डिब्बा खोलने के बाद उसमे से लछ्मी गणेश का पितल का मूर्ति निकला।
मूर्ति देख भौचक रह गया पीड़ित कि यह क्या है।
इसमें तो मोबाइल ही नही है।
इसके तुरंत उस नंबर पे कॉल किया तो गाली गलौज कर जहाँ मन करे जाओ की धमकी दी गई।
और भी उल्टा सीधा बात भी कही गई। इस संबंध में सूरज कुमार ने इसकी लिखित शिकायत दे कर थाना अध्यक्ष से जांच कर करवाई करने की मांग की है।
Tags सिवान
Check Also
बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं
रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना बिहार में शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार …