डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों को प्रेस क्लब द्वारा किया गया संम्मानित। जिले के विकास में मीडिया की मगत्वपूर्ण भूमिका-डीएम। डीएम ने कहा जनता तक सरकार की नीतियों एवम योजनाओं को पहुचाने में मीडिया की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही है।प्रशासन एवम जनता के बीच सेतू का कार्य कर रही है मीडिया।ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस क्लब सीतामढ़ी में प्रेस क्लब सीतामढ़ी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।
प्रेस क्लब सीतामढ़ी के सभागार में 27.08.19 रोज मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री मुकुल कुमार गुप्ता, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री परिमल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पूर्व डीएम-एसपी समेत गणमान्य अतिथियो द्वारा शिलापट का उद्घाटन करने के उपरांत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सह निर्वाचन पदाधिकारी उमेश चंद्र झा एवं आगंतुक अतिथियो द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को प्रमाण पत्र दिया गया।
“अंगवस्त्र और मोमेंटो दे अतिथियों का किया गया स्वागत”
जिसके बाद आगंतुक अतिथियों को बुक्के, मोमेंटो और शॉल दे कर सम्मानित किया गया। क्रमशः जिलाधिकारी श्री सिंह को अध्यक्ष राकेश रंजन द्वारा मोमेंटो एवं सचिव द्वारा अंगवस्त्र व राजकपूर द्वारा बुक्के दे सम्मानित किया गया। इसी तरह एसपी श्री कुमार को कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, त्रिपुरारी शरण और साजन शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री कुमार को पूर्व सचिव केशव आंनद, कार्यकारणी सदस्य सक्षम वर्मा और मो अरमान अली, एसडीएम सदर श्री गुप्ता को रवि भूषण सिन्हा, कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार और आशुतोष कुमार, डीपीआरओ श्री कुमार को अमित कुमार, अमरनाथ सहगल और पूर्व सचिव रघुनाथ यादव दिया गया।
“डीएम को प्रेस क्लब ने सौंप माँगपत्र”
अध्यक्ष श्री रंजन व सचिव श्री आर्य द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यो की ओर से एक मांग पत्र जिलाधिकारी श्री सिंह को सौप गया। जिसमें प्रेस क्लब के सदस्यों को सीतामढ़ी शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने पर 50 प्रतिशत का रियाअत दिए जाने। निजी बस सेवा में पत्रकारों को यात्रा करने की स्थिति में 50 फ़ीसदी की रियायत देने। सीतामढ़ी शहर के प्रतिष्ठित दवा दुकानों में प्रेस क्लब के सदस्यों को दवा खरीदने पर 20 प्रतिशत की रियाअत दिए जाने। सीतामढ़ी प्रेस क्लब के सदस्यों को निजी स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने पर स्कूल प्रशासन के द्वारा स्कूल फी और एडमिशन में 50 फ़ीसदी का रिआयत देने। सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर सड़क पर बने टोल प्लाजा पर प्रेस के लोगो को टोल प्लाजा शुल्क से मुक्त रखा रखने की मांग थी। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही प्रेस क्लब द्वारा उठाये गए मांगो पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कराया, अपने संबोधन में श्री कुमार ने प्रेस क्लब के स्थापना से लेकर वर्तमान तक के कार्यकाल के बारे में विस्तार से चर्चा की।
“मौके पर”
जगन्नाथ सिंह, सदरे आलम, के के झा, अनुनय कश्यप,गौरव कुमार, अविनाश कुमार, उमाशंकर यादव, अशफाक खान, तालिब हुसैन, भरत चौबे,कृष्ण यादव, मनोज कुमार, एकरामुल हक, अमोद कुमार, जियाउर रहमान, अमित कुमार, मेराज अली, विकास कुमार,विकाश मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता रीतेश रमन सिंह, राजीव कुमार काजू व कंचन कुमार समेत सैकड़ो पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे।