Breaking News

हरदोई-अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, पुलिस विभाग का इंस्पेक्टर चला रहा था कार, कार में था इंस्पेक्टर का परिवार*

*हादसे से आक्रोशित नगरवासियों ने किया रोड जाम, आश्वासन के बाद खुला जाम*
*कछौना हरदोई -* कोतवाली कछौना के अंतर्गत कस्बा कछौना चौराहे पर लखनऊ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार दायीं ओर फुटपाथ पर खड़े ई-रिक्शा समेत कई लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुये पलट गई l जिससे ई रिक्शे पर सवार लोगों सहित कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। कुछ घायलों को स्थानीय सीएचसी व कुछ को निजी अस्पताल ले जाया गया, जिसमें चार लोगों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पुलिस विभाग का इंस्पेक्टर चला रहा था। घटना के बाद घायल लोगों के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया l
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर कस्बा कछौना चौराहे पर लखनऊ की और से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार (UP 32GV4622) अचानक असंतुलित होकर दायी ओर फुटपाथ पर खड़े ई- रिक्शा और आसपास खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मारकर रौंदते हुए पलट गई l इस हादसे में घायल नूर मोहम्मद (35) पुत्र सलाम निवासी इस्लामनगर कछौना, कुलदीप पटेल (18) पुत्र शिवराम निवासी पूर्वी बाजार कछौना
रामानंद(16) पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम भवानीपुर कछौना, को नगरवासियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले जाया गया। वही अन्य घायलों ई-रिक्शा चालक रितेश मिश्रा (25) पुत्र भगवत शरण मिश्रा निवासी रेलवेगंज बालामऊ, चन्द्रभाल (30) पुत्र गंगाराम निवासी सदर बाजार कछौना सहित ब्लाक कछौना में कार्यरत निवर्तमान एडीओ पंचायत महेंद्र कुमार तिवारी (48) व उनका बेटे ऋषभ 25 वर्ष को निजी अस्पताल ले जाया गया l जहाँ चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुये नूर मोहम्मद, रितेश मिश्रा, एडीओ पंचायत महेंद्र कुमार तिवारी व उनके पुत्र ऋषभ को ट्रामा सेंटर लखनऊ और रामानंद को जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया l वहीं कार चला रहे पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक, कार में बैठे उसके परिवार की हिमाकत करते हुए पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया l जिससे आक्रोशित होकर नगरवासियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लखनऊ-हरदोई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया l जाम देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए l आनन-फानन में पहुंचे कोतवाल जावेद अहमद ने लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर जाम हटवाया l स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन मौके पर पहुंचे l दुर्घटना के संबंध में पूछने पर क्षेत्राधिकारी अखिलेश राजन ने बताया कि कार के सामने अचानक बन्दर आ जाने से उसे बचाते हुये कार अनियंत्रित हो गई जिसके कारण यह दुर्घटना हुई l कार में उपनिरीक्षक के परिवार की तीन महिलाएं व एक पुरुष सवार था, जिनको भी चोटे आई हैं l
समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी l नगर के मुख्य चौराहे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगरवासियों सहित जय हिंद जय भारत मंच ने जिला प्रशासन से चौराहे के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …