Breaking News

हरसिद्धि बेतिया: नीट की परिक्षा में सफलता प्राप्त कर हरसिद्धि की बढ़ाया सम्मान, शाखा प्रन्धक धीरज कुमार ने प्रदीप कुमार को उपहार दिया

नीट की परिक्षा में सफलता प्राप्त कर हरसिद्धि की बढ़ाया सम्मान, शाखा प्रन्धक धीरज कुमार ने प्रदीप कुमार को उपहार दिया
प्रदीप नीट की परीक्षा में3349 रैंक प्राप्त किया
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने नीट की परीक्षा में सफल छात्र धिववाढार निवासी योगेन्द्र साह के पुत्र प्रदीप कुमार को उपहार देकर बुधवार को स्मानित किया ,प्रदीप कुमार नीट की परीक्षा की तैयारी एलेन कोटा से किया और ऑल इंडिया 3347 रैंक और ओ ,बी सी 984 रैंक लाकर हरसिद्धि की मांन सम्मान्य को आगे बढ़ाया है ,शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रदीप हरसिद्धि में नीट परीक्षा में अकेला सफल विद्याथी है ,प्रदीप कुमार एक साधारण परिवार में आते है ,उनके पिता योगेन्द्र साह खेतीबारी कर उसे पढ़ाया ,उन्होंने कड़ी मिहनत कर अपने बेटे को कोटा भेजकर पढ़ाने की काम किया जो कि आज सफलता लाकर सबका सामान्य को बढ़ाया है ।प्रदीप मेट्रिक प्रजापति उच्य विद्यालय कनछेदवा से पास किया और एम आर इंटर कालेज हरसिद्धि से इंटर पास कर वर्ष 2016 में नीट की तैयारी करने कोटा गया ,प्रदीप ने बताया कि मुझे मंजिल तक पहुचाने में मेरे भाई अरविंद कुमार ,मेरे माता पिता तथा गुरुजनों की प्रेरणा से में अपनी मंज़िल को हासिल किया ,प्रदीप एक ही बार मे सफलता को हासिल किया है ,उसकी सफलता को देखकर हरसिद्धि वासियो सहित पदाधिकारियो में हर्षोल्लास है ,मौके पर प्रवीण कुमार प्रयाग कुमार ,अकक्षेय कुमार,मैनेजर गुप्ता ,चन्दन कुमार , नीरज कुमार ,रवि पाठक ,रीता देवी ,मुखिया पति मनोज दास ,सन्तोष कुमार सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे |
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …