Breaking News

अदलहाट/मिर्जापुर – *जनसहयोग से निर्मित बैरिक, भोजनालय व समरसेबुल का पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया उद्घाटन

थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नरायनपुर में जनसहयोग से कराया गया कार्य*
नरायनपुर ( मीरजापुर )पुलिस चौकी नरायनपुर मे पुलिस व जन सहयोग से नव निर्मित बैरक ,भोजनालय व समरसेबुल पम्प का शुभारम्भ गुरूवार को श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया ने दिनाँक-11-10-2018 को फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण करके किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि सोशल मीडिया का मिस यूज किये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा नरायनपुर पुलिस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाये जाने की मांग पर कहा कि जल्द ही मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा। बाईपास त्रिमोहानी नरायनपुर मे अस्थाई पुलिस ड्यूटी लगवाए जाने की बात कही। महोदया ने चौकी परिसर व नये निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। परिसर में आम्रपाली के फलदार पौधे का रोपण किया । इस दौरान चौकी ईन्चार्ज नरायनपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ने पुलिस चौकी के पीछले भाग का बाउन्ड्रीवाल बनवाने व शौचालय को ब्यवस्थित स्थान पर बनाये जाने की बात कही।
नरायनपुर पुलिस ने अथक प्रयास से जन सहयोग से 15*28 का बैरक, भोजनालय (मेस ) व समरसेबुल पम्प लगवाने मे लगभग पांच लाख रूपया खर्च कर बनवाया। चौकी परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये पौधारोपण के परिणामस्वरूप चौकी में हरियाली व साफ सफाई देख कर पुलिस अधीक्षक महोदय ने चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों की भी सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने चौकी परिसर में पौधारोपण भी किया।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार श्री सुधीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश सिंह, उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी नरायनपुर, उ0नि0 श्री ओंकार सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …