Breaking News

इलाहाबाद: कुम्भ मेला के दौरान यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का किया गया आयोजन

कुम्भ मेला के दौरान यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का किया गया आयोजन
इलाहाबाद- अपर पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन एवं आयुक्त इलाहाबाद मण्डल की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी कुम्भ मेला वर्ष 2018-19 के दौरान यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में एक गोष्ठी जोनल कार्यालय इलाहाबाद में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र, रमित शर्मा, मेला अधिकारी कुम्भ मेला विजय किरन आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला के0पी0 सिंह, उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण इलाहाबाद भानुचन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद नितिन तिवारी, पुलिस अधीक्षक यातायात इलाहाबाद कुलदीप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला इलाहाबाद नीरज पाण्डेय एवं नगर निगम इलाहाबाद के अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, मार्ग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुये स्नानार्थिंयों के आवागमन की सुगमता को ध्यान में रख कर मार्ग निर्धारण कर वाहनों के पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गयी।
वाराणसी व जौनपुर से आने वाले समस्त वाहनों को मुख्य स्नान दिवस पर कहाॅ पार्क कराना है तथा शटल बस सेवा पार्किंग स्थल पर कहां तक चलाया जा सकता है। उसी प्रकार कानपुर की ओर से कोखराज होकर आने वाले वाहनों का पार्किंग व लखनऊ के तरफ से आने वाले वाहनों को फाफामऊ में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। किसी भी श्रद्धालु को प्रमुख स्नान दिवस व सामान्य स्नान दिवस के लिए तीन-चार किलोमीटर से अधिक पैदल न जाना पड़े इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुम्भ मेला व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला के द्वारा योजना प्रस्तुत किया गया।
मुख्य स्नान दिवसों पर वी0वी0आई0पी0 के मेला क्षेत्र में आगमन नहीं कराने के सम्बन्ध में आयुक्त इलाहाबाद डाॅ0 आशीष कुमार गोयल के तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्णय हुआ है। आवागमन को ध्यान में रखते हुये जहाॅ-जहाॅ रास्तों की चैड़ीकरण व अस्थायी रास्तों की निर्माण की आवश्यकता है, उसे शीघ्र सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है।
विदित हो कि इस वर्ष मेला क्षेत्र विस्तारीकरण होने के कारण मेला क्षेत्र का डेढ़ गुना विस्तार हो गया है। जिसके कारण 2013 कुम्भ मेला में 30 थाने के सापेक्ष वर्ष 2019 में 40 थानें तथा वर्ष 2013 कुम्भ मेला में 40 पुलिस चैकी के सापेक्ष वर्ष 2019 में 58 पुलिस चैकी बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त पुलिस बल व केन्द्रीय पुलिस बल की मांग हेतु अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है।
मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षा हेतु विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों को भी सक्रियता से भाग लेने हेतु समन्वय स्थापित किया जा रहा है। जिसके क्रम में 11.07.2018 को एन0एस0जी0, एस0टी0एफ0, ए0टी0एस0 व इन्टेलीजेन्स के साथ लखनऊ में गोष्ठी प्रस्तावित है।
अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन, आयुक्त इलाहाबाद एवं पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र इलाहाबाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, जिलाधिकारी कुम्भ मेला, उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला/यातायात द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक सुझाव/निर्देश दिये गये।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …