Breaking News

चुनार /मिर्जापुर – प्रशासन ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बांटे स्कूली बैग्स

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर।
हरि किशन अग्रहरि की कलम से
*************************
अहरौरा थाना प्रभारी ठाकुर मनोज सिंह नक्सल प्रभावित गांव में स्थित माध्यमिक पाठशाला खोराडीह ब्लाक राजगढ़ जा पहुंचे, वहां पर मय सरकारी ड्रेस उपस्थित बच्चों को एक लाइन में खड़ा करने लगे। वहाँ पर एक समारोह की साजोसज्जा थी। कुर्सियों के आगे मेज थी जिसपर चादर बिछी हुई थी। कतारबद्ध मीडिल स्कूल के बच्चों को एक एक करके स्कूली बैग बांटने लगे। यह एसपी जनपद मीरजापुर के दिशानिर्देश पर किया जा रहा था। ऐसे सुन्दर बैग प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के हाथों ज्यादा पायी जाती है सो सरकार द्वारा मिले इस प्रकार के बैग वर्दीधारी पुलिस बल से प्राप्त करने पर उनके चेहरे खिल गये थे। पुलिस प्रशासन की भी यही मंशा थी कि वर्दी के प्रति बच्चों में आकर्षक बढ़े और समाज के विपरीत विचारधाराओं का सामना शिक्षा और ज्ञान से करें। बैंग के माध्यम से और एस ओ अहरौरा के शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाने का उद्देश्य सफल रहा क्योंकि वर्दी जब अपनत्व देकर नैतिकता का पाठ पढ़ाती है तो असर ज्यादा पड़ता है और यही उस नक्सल प्रभावित गांव में स्थित विद्यालय में भी हुआ। इस कार्यक्रम में साथी एस आई विमलेश सिंह, कां देवानंद आदि कई पुलिस जवान तथा वहाँ के अध्यापकगण उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …