Breaking News

छपरा : किसी ने जीता रेंजर साइकिल तो किसी ने जीता टैब

किसी ने जीता रेंजर साइकिल तो किसी ने जीता टैब
छपरा :- अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में लियो जीके जीएस परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, प्राचार्य अरुण सिंह, डॉ नवीन द्विवेदी, साकेत श्रीवास्तव, विक्की आनंद, मनोज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर माह में लियो क्लब की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
जिसमें कई प्रतिभागी सफल हुए एवं क्लब के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को एक से बढ़कर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकिल, स्मार्ट फोन, टैब, स्मार्ट वाच, स्पोर्ट वाच आदी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया।
सभी विजेता प्रतिभागियों के चेहरे पुरस्कार पा कर खिल उठे एवं मौजुद सभी अभिभावकों ने एक स्वर में लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा।
सब जूनियर ग्रूप में हृतिक राज प्रथम, उज्जवल आनंद द्वितीय, अविनाश तृतीय तथा जूनियर ग्रूप में वर्षा स्वराज प्रथम, पूजा द्वितीय, अमन तृतीय एवं सीनियर ग्रूप में रुपेश कुमार प्रथम, बसंत कुमार द्वितीय, अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, संयुक्त सचिव लियो अली, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो जयंत, लियो सनी पठान, लियो अनुरंजन, लियो स्वराज, लियो प्रकाश, लियो आशुतोष, लियो संदीप, लियो नारायण, लियो अभिषेक, लायन नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, विक्की आनंद, प्रहलाद सोनी, प्राचार्य अरुण सिंह, डा राकेश सिंह, कुंवर जायसवाल, कबीर अहमद तथा हजारो की संख्या में छात्र एवं अभिभावक शामिल थे ।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …