Breaking News

झाँसी: आल इंडिया आर पी एफ शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

आल इंडिया आर पी एफ शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
झाँसी 15 जुलाई– रेलवे जोन झाँसी के तत्वावधान में आयोजित आल इंडिया आरपीएफ शूटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह आर्मी रेंज में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबन्धक विपिन कुमार सिंह व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्र के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह में अतिथियों द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बल सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) लगातार तीसरे वर्ष भी प्रथम स्थान तथा उत्तर रेलवे (एनआर) द्वितीय, दक्षिण रेलवे (एसआर) तृतीय स्थान पर रहीं। उत्तर मध्य रेलवे से उप निरीक्षक नितिन कुमार रेसुब पोस्ट भिन्ड ने 200 मीटर इंसास रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक, उप निरीक्षक अमित कुमार मीणा रेसुब ग्वालियर ने 25 मीटर बैटल क्राउच पोजीशन में कान्सय पदक व आरक्षक सतवीर सिंह रेसुब झांसी स्टेशन द्वारा 50 यार्ड कार्बाईन शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तर मध्य रेल जोन का मान बढाया।
आरक्षक साहिब सिंह राणा उत्तर रेलवे ने 9 एमएम पिस्टल में तथा कार्बाइन में आरक्षक डी.शिव कुमार दक्षिण रेलवे ने सर्वश्रेष्ठ फ़ायर का खिताब प्राप्त किया।ओरछा रोड आर्मी रेन्ज पर शूटिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्र के निर्देशन में तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त ग्वालियर घनश्याम मीणा के नेतृत्व में विभिन्न जोनों से आयी हुई आरपीएफ टीमों द्वारा कार्बाईन से फायरिंग इवेन्टों में करायी गयी। जिसमें सभी जवानों ने अपना-अपना हुनर दिखाया। समारोह में अतिथियों द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …