Breaking News

झाँसी – उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में राशन बिक्रेताओं की बैठक सम्पन्न

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 2 अगस्त। जिले के तहसील कार्यालय सभागार गरौठा में राशन विक्रेताओं की बैठक उपजिलाधिकारी गरौठा बी के त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि राशन बिक्रेता पात्र ग्रहस्थी व अन्तयोदय कार्ड धारको को नियमानुसार निर्धारित मात्रा एवं सरकारी मूल्य पर राशन व मिट्टी का तेल बितरित करे। उन्होंने कहा कि साईनबोर्ड पर रेट व स्टाक जरूर अंकित करबाये। साथ ही अन्तयोदय कार्ड धारको की सूची एवं पात्र ग्रहस्थी सूचियो के नाम अंकित जरूर करे। जिससे लोगो को जानकारी हो सके। समस्त राशन बिक्रताओ को निर्दैशित किया गया कि अपनी दुकान समय से खोले जिससे लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। पर्यवेक्षक की निगरानी में माल बितरित करे। कालाबाजारी किसी भी कीमत पर न करे यदि कोई कालाबाजारी करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है की जिनके राशन कार्ड बने हुए है वह राशन लेने से बंचित न रह जाय। एक अगस्त से नौ अगस्त तक प्रत्येक ग्राम में हो रहे सर्वेक्षण कार्य के दौरान सर्वेक्षण टीम का सहयोग करे। नामित सर्वेक्षण टीम पात्रता का सत्यापन करेगे। तथा छूटे हुए लाभार्थियो का फार्म भरेगे। जिसमे उनका सहयोग करे। प्रचलित राशन कार्डो के आधार पर फीडिंग का कार्य किया जाना है इस कार्य हेतू आधार कार्ड के छायाप्रति संकलित कर आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराये। इस मोके पर उपजिलाधिकारी गरौठा ने राशन बिक्रताओ की समस्याये सुनी और कहा कि आप लोगो की समस्याओ का निदान किया जायगा। बैठक में पूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद लिपिक गुप्ता जी राशन बिक्रेता शिवराज सिंह रानापुरा, सूफी खादिम करगुआ, विद्या प्रसाद गुप्ता, धर्मैन्द जायसबाल, रामकिशुन, मठ्ठू गरौठा, साबिर अली चौकरी, अजुद्दी ककरबई, सियाराम ककरबई, नृपत सिंह बरमाईन, बादल धमनौड, श्रीपत बगरा, मनोज कुमार बिरौना, सहित समस्त तहसील के राशन बिक्रेता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …