Breaking News

झाँसी: केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सहभोज का आयोजन

केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सहभोज का आयोजन
झांसी 4 जून। केन्द्र सरकार के चार साल पूर्ण होने पर नगर मऊरानीपुर के नई बस्ती नदी पार कटरा हरिजन बस्ती क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की जनहित की योजनाओं से अवगत कराया गया व बताया गया कि घोषणा के मुताबिक आगामी पन्द्रह जून तक सभी किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायेगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि चार साल में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों मे देश का जिस तरह परचम फहराया आज तक किसी सरकार ने ऐसा नही किया। इस दौरान बिशिष्ठ अतिथि बरिष्ठ नेता रामरुवरुप मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की तमाम लाभकारी योजनायें जन जन तक पहुंचाने के लिये पार्टी पदाधिकारी संकल्पित है एवं घर घर जाकर योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जानकारी देने की बात कहीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष भाजपा मण्डल नरेन्द्र देमेले ने कहा कि सूखा राहत साम्रगी सभी अन्तोदय पात्रों को दी जा रही है जिससे गरीबों को गृहस्थी चलाने में सुविधा हो रही है।
पुलिस प्रशासन गुण्डा व मााफिया राज खत्म कर नगर व क्षेत्र को अपराध व अपराधी मुक्त बनाया। गुंडो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जो सराहनीय साबित हुआ। बताया कि प्रत्येक कोतवाल के साथ अतिरिक्त कोतवाल की तैनाती का उद्देश्य भी इसी क्रम में रखा गया है।आगामी पन्द्रह जून तक घोषणा के अनुसार सभी किसानों के बकाया ऋण माफ कर दिये जायेगें। कार्यक्रम के प्रभारी महेश बरार व संजोयक जितेन्द्र श्रीवास रहे।
सहभोज कार्यक्रम में बीरेन्द्र अग्रवाल, ओम पोद्दार, डा0 आशीष मिश्रा, गोविंद दमेले, रोहित सेठ, सोनू दमेले, हर्षित कटारे, जगदीश कुशवाहा, गोपाल श्रीवास बाबू जी, नंदू श्रीवास, लक्ष्मीकांत आर्य, अरविंद आर्य, प्रताप नापित, सुदीप ताम्रकार, प्रमोद सुनकर, जगदीश सुनकर, मोनू बरार, प्रेमनारायण कुशवाहा, हरीशंकर सेठ, चितामन श्रीवास, भागीरथ आर्य, सुनील श्रीवास, संजय श्रीवास, किशारी अहिरवार, भज्जू कुशवाहा, रामकिशुन मौर्य, मुकेश श्रीवास, सुरेश वर्मा, दीपक कुश्वाहा, सुरेन्द्र कुशवाहा, बाबूलाल गोखडे, राजेद्र वर्मा, पूरन बरार, किशोरी माते, भागीरथ कुशवाहा, नत्थू अहिरवार, प्रमोद सुनकर, जगदीश वर्मा, रमेश कुशवाहा लक्षोरे मौर्य, नंदू श्रीवास, देवनंद सुनकर, संजय श्रीवास, अजीत बाल्मिकी विपिन श्रीवास, भगवान दास सुनकर, दुर्गाप्रसाद सुनकर, मिथुन बालिम्की फूल सिंह रैकवार, सोम बाल्मीकि, प्रकाश सुनकर, केशव सुनकर, सुरेश वर्मा, राजदीप बाल्मिकी, बिट्टे बालिम्की, श्रीमति राम श्री आर्य, मुकेश अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, दसू अहिरवार, दीनदयाल अहिरवार, किशोरी अहिरवार, कैलाश श्रीवास जोनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …