Breaking News

झाँसी: ट्रेनों में बदमाशों की धमाचौकड़ी, महिला यात्रियों की नकदी और जेवरात चोरी

ट्रेनों में बदमाशों की धमाचौकड़ी, महिला यात्रियों की नकदी और जेवरात चोरी
झाँसी 3 जून- इन दिनों ट्रेनों में बदमाशों की धमाचौकड़ी मची हुई है। बदमाश रेलवे पुलिस को चुनौती देते हुए यात्रियों का सामान चोरी कर रहे हैं। रविवार को झाँसी रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने अलग-अलग ट्रेनों से नकदी और जेवर चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत रेलवे थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी।  जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 12189 महाकौशल एक्सप्रेस के एसी कोच में श्रीमती रीना चटर्जी निवासी कृष्णा नगर सतना सफर कर रही थी। सफर के दौरान ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तभी बदमाश मौका पाकर उसका पर्स चोरी कर ले गये। जिसमें मोबाइल और 20 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत झांसी जीआरपी से करते हुए अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर ट्रेन क्रमांक 82908 सुविधा एक्सप्रेस के कोच क्रमांक ए-1 की सीट क्रमांक 5 पर श्रीमती नेहा श्रीवास्तव सफर कर रही थी। सफर के दौरान उरई स्टेशन के नजदीक से बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत झांसी जीआरपी से की गई। ट्रेन क्रमांक 12780 के स्लीपर कोच एस-5 की सीट क्रमांक 65 पर हेमलता नाम की महिला यात्री सफर कर रही थी। सफर के दौरान बदमाश उसका पर्स चोरी कर ले गये। जिसमें सोने का मंगलसूत्र व 10 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
 
रिपोर्ट  महेन्द्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …