Breaking News

झाँसी – पशु पालक गोष्ठी में ग्रामीणों को सिखाए गए दुग्ध उत्पादन के तरीके

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 17 नवंबर। विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम भदरवारा में पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग झाँसी के तत्वावधान में पशु दुग्ध दोहन पालक गोष्ठी एवं भारतीय गौवंशीय पशु दुग्ध दोहन प्रतियोगिता ग्राम प्रधान श्रीमती अर्चना दीनदयाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोष्ठी में ग्रामीणों को दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधीक्षक मऊरानीपुर डॉ हर्षवर्धन सिंह व दुग्ध निरीक्षक डॉ मनीराम वर्मा ने पशु पालकों को दुग्ध उत्पादन के तरीके और अच्छी नश्ल की गायों का पालन करने की बात कही। गोष्ठी में पशु चिकित्सों द्वारा पशुओं की बीमारी ओर उनके रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा की। पशुपालक प्रतियोगिता में इनाम एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिसमें पंडित जयप्रकाश शर्मा प्रथम एवं संजू पटेल को द्वितीय तथा राम प्रसाद रैकवार को तृतीय पुरूष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश राजपूत प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी भंडरा, डॉ हरिओम सिंह प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी अकसेव, जीपी निरंजन वेद फार्मेसी, आरपी वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी, नीलम यादव, सुनील कुमार कुशवाहा, शिव शंकर, रामदास, ओम प्रकाश, महेंद्र, राघवेंद्र सिंह, हर प्रसाद श्रीवास, कल्लू पटेल, रघुवीर, मुन्नी लाल श्रीवास, आदि पशु उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …