Breaking News

झाँसी – पौधों को लगाना और उनकी देख रेख कर जीवित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है – विधायक राजीव सिंह

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 2 अगस्त। पौधो का रोपण करना और बाद में उसकी देखरेख कर उसे जीवित बनाए रखना यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। यह संदेश देते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह ने मल्हौत्रा फार्म हाउस रक्सा पर पौधारोपण किया।
समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज सेवियों ने पांच सौ पौधों का रोपण किया। भाजपा नेता संजीव श्रृंगीरिषी ने कहा कि पेड़ों के बिना स्वच्छ और स्वस्थ्य जीवन की कल्पना बेमानी है। ऐसे में हम सभी को अपने परिजनों और नातेदारों को वृक्षारोपण के प्रेरित करना चाहिए। और पौधों की रक्षा करनी चाहिए आयोजक नवीन मल्हौत्रा, नीरज राय, गोल्डी शर्मा, कन्हैया कपूर, अनुराग पंजवानी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण, जल, प्रकृति और जीवन को बचाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके। संस्था सचिव ज्योति मल्हौत्रा ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों की महत्ता उतना ही आवश्यक है जितना जिन्दगी के लिए भोजन का महत्व है। पेड़ों से जहाँ वातावरण स्वच्छ रहता है वहीं बृक्ष वर्षा के लिए भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर पवन मल्हौत्रा, मधु पटपटिया, धीरज पुरोहित, प्रेरणा हजेला समेत अनेक समाज सेवी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …