Breaking News

झाँसी : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए

झाँसी 16 जुलाई। तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतौसा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण विधायक बिहारी लाल आर्य के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिहारी लाल आर्य ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लायेगी। इससे खाना बनाने में आने वाली तमाम परेशानियों से महिलाओं को निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का वो काम किया जो अभी तक कोई भी सरकार नही कर सकी। इस मौके पर ग्राम की 35 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत गैस कनेक्शन दिए गए। कार्यक्रम में अशोक गिरी, अरुण सिंह जिला महामंत्री झांसी, वीरेंद्र नायक, मुकेश राय, प्रताप सिंह दांगी, वरिष्ठ नेता मनोज रैकवार, राघवेंद्र सिंह, अंकित सिंह, आशीष पाठक, रमाकांत सिंह, अनिल सिंह, धर्मवीर सिंह, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …