Breaking News

झाँसी: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों ने मंडलायुक्त से की शिकायत

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों ने मंडलायुक्त से की शिकायत
झाँसी 9 जुलाई। प्राईवेट स्कूलों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्कूलों में अभिभावकों से अपने मुताबिक अधिक फीस वसूली जा रही है। इससे परेशान होकर सोमवार को अभिभावक मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। और निर्धारित फीस कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को झांसी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंच कर अभिभावकों ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और अन्य तरीकों से अभिभावकों का शोषण का खेल खेला जा रहा है।
जब अभिभावक विरोध करता है तो उन्हें धमकी दी जाती है। निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तौर पर फीस वृद्धि करने के सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने गजट जारी किया है। जिस पर शुल्क नियामक समिति का गठन भी किया जा चुका है। गठन के बावजूद झांसी के कई निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी की जा रही है। विद्यालय की इस मानमानी को बंद कर न्याय दिलाया जाये।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …