Breaking News

झाँसी – प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहे किसानों ने सरकार की बेरुखी के कारण भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली


ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 13 अक्टूबर।आगामी चुनाव में हम किसान भाजपा को न तो वोट करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। इसके लिए वह हर प्रकार से लोगों को जागरुक करेंगे। ऐसी ही शपथ झाँसी में उन किसानों ने ली है। जो पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनकी सुध जिला स्तर का प्रशासन भी नहीं ले रहा है।
विगत पाँच वर्ष से लगातार प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहे किसान पिछले तीन दिनों से बुन्देलखंड किसान पंचायत के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर जिले के गांधी उद्यान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सामूहिक रुप से शपथ लेते हुए कहा कि जब सरकार उनके लिए नहीं सेाच रही है तो वह आगामी चुनाव में भाजपा को वोट नहीं करेंगे। इतना ही नही इसके अलावा वह गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को जागरुक करेंगे कि वह भाजपा को वोट न करें। यदि ऐसा हो गया तो आने वाले चुनाव में भाजपा को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि इस सरकार में उनकी नहीं सुनी जा रही है। उनके नाम पर गोष्ठी तो होती है लेकिन उनकी समस्याओं को नही सुना जा रहा है। जिले स्तर के अधिकारी तो छोड़िए उत्तर प्रदेश की राजधानी में बैठने वाले अधिकारी भी उनकी समस्याओं को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। समस्यायें सुनने के समय उन्हें भगा दिया जाता है। ऐसे में उनके पास बस यही विकल्प बचता है कि वह आगामी चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करें।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …