Breaking News

झाँसी – बामौर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों की कार्य योजना बनी

रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 8 जुलाई। बामौर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक विकास खण्ड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख शकुंतला यादव की अध्यक्षता एवं गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र में कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्य योजना बनायी गयी। साथ ही पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी गयी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिन्ता मणि गौतम ने स्वच्छता सम्बन्धी कार्य पर विचार रखे। निखिल तिवारी ने पेंशन तथा बिबाह पर अनुदान सम्बन्धी योजनाओं के बारे में बताया। प्रभारी सी डी पी ओ प्रेम लता गुप्ता ने वाल विकास की योजनाओं के बारे में बताया राजीब चौधरी जे ई लघु सिंचाई बिभाग ने सिंचाई योजना, जे ई विद्युत अशोक वर्मा ने ऊर्जा बिभाग सम्बन्धी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने ब्लाक के माध्यम से संचालित सभी कार्यक्रमों के बारे में बताया गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत ने केन्द्र एवं प्रदेश की जनहित वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर ए पी ओ राजेश नामदेव शंकर लाल पटेल हरनाथ सिंह चौहान दीपक त्रिपाठी एस डी ओ विद्युत रमेश यादव उपस्थित रहे। संचालन अनन्त देव शर्मा ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …