Breaking News

झाँसी – बुंदेलखंड राज्य बुंदेलियो की आत्मा में बसता है इसे लेकर रहेंगे – पूर्व मंत्री राजा रणजीत सिंह जू देव

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 15 नवंबर। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन में संघर्षरत् सभी घटक दलों को मिलाकर बनाये गये बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के साथ जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल एवं उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल युवा महानगर शाखा ने सत्याग्रह में भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उ0प्र0 सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री राजा रणजीत सिंह जूदेव समथर महाराज ने सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरे लिये मेरी मात्र भूमि जहां मैं खेला,पढ़ा और बड़ा हुआ जहां का नमक खाया वो मातृभूमि बुन्देलखण्ड पहले है, दूसरे नम्बर पर कांग्रेस पार्टी है। उन्होने कहा आज 58 दिन से सत्याग्रह चल रहा है पर केन्द्र सरकार की तरफ से किसी भी तरह की पहल नहीं किये जाने पर ऐसा प्रतीत होता है कि इस सरकार की आत्मा मर चुकी है। उन्होने कहा कि अब याचना नहीं आमरण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा । बुन्देलखण्ड राज्य बुन्देलियों की आत्मा में बसता है इसे लेकर रहेगें।जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि 26 नबम्वर को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के समर्थन में किये जा रहे झांसी बन्द में व्यापारी अपनी मात्र भूमि के लिये स्वैच्छा से बन्द करेगें। हर व्यापारी प्रण और प्राण से पृथक बुन्देलखण्ड राज्य चाहता है। झांसी बन्द में हमारा संगठन अग्रणी भूमिका निभायेगा। उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल युवा शाखा के महानगर अध्यक्ष तुरण अशोक साहू ने कहा कि व्यापारियों का हित भी पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण निहित है।बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये जो भी आन्दोलन किया जायेगा उसमें हमारा संगठन अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर संघर्ष करता हुआ नजर आयेगा। 26 नबम्वर के झांसी बन्द में हमारा संगठन व्यापारियों के बीच जाकर प्रतिष्ठान बन्द करने का आवाहन करेगा। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के अध्यक्ष सुयोग्य संजय शर्मा ने कहा माननीय मोदी जी, माननीय राजनाथ सिंह जी एवं सुश्री उमा भारती जी ने बुन्देलखण्ड वासियो से 3 साल के भीतर राज्य निार्मण का जो वादा किया था। उसे पूूरा करना ही होगा वरना 2019 के चुनाव में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अपनी सीटें तलाशते हुये नजर आयेगें। उन्होने कहा कि ग्राधी बाधी सत्याग्रह की भाषा अगर केन्द्र सरकार को समझ में नही आ रही है तो हमें दूसरा रास्ता चुनने पर मजबूर होने पड़ेगा वही बुन्देल खण्ड राज्य निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष आकाश यादव पत्रकार ने कहा बुन्देलखण्ड राज्य ले कर रहेगे चाहे सत्याग्रह से मिले या आंदोलन से राज्य के लिए हम सभी तन, मन, धन न्योछावर करने को तैयार है बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये अंतिम सांसो तक लड़ते रहेगे।सत्याग्रह को मुख्तार अहमद, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष डाॅ0 बाबू लाल तिवारी, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष, भानू सहाय, दिनेश भार्गव, रघुराज शर्मा, समीम राइन, वरिष्ठ पत्रकार हनीफ खान, उत्कर्ष साहू, राजेन्द्र शर्मा सुरेन्द्र सक्सेना, एच0पी0 पटेल आदि ने सम्बोधित किया। वी0के0 पाण्डेय, दिनेश जोशी, विकाश वर्मा, सरमन पिटटे, संजू जैन, वृजेन्द्र पुरी, मुकेश त्रिपाठी,विनोद दिक्षित सुरेश साहू, रिशव सोनी, राहुल मिश्रा, संकल्प नायक, जयन्ती देवी, वकील अहमद एच0पी0पटेल, संतोष खरे, सत्तार राइन, नासिउद्दीन, गौरव साहू, मुन्ना कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …