Breaking News

झाँसी: बुन्देल खण्ड किसान सेवा संघ की बैठक सम्पन्न

बुन्देल खण्ड किसान सेवा संघ की बैठक सम्पन्न
झाँसी 23 जुलाई– जिले की तहसील टहरौली के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रांगण में बुंदेलखंड किसान सेवा संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर भसनेह मण्डी में विगत 15 जुलाई को किसानों के द्वारा किए गए चक्का जाम मैं किसानों के ऊपर लिखे गए झूठे मुकदमा को वापस करने एवं किसानों के साथ हो रही बीमा एवं सूखा राहत में देरी को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाते हुए अधिकारियों को चेतावनी के रूप में अवगत कराने को कहा गया। राष्ट्रीय महासचिव संजय श्रीवास्तव ने किसानों की बोनी न हो पाने एवं कम वर्षा होने तथा सरकार की ओर से ध्यान न दिए जाने को किसानों के लिए अभिशाप बताया।
तथा सरकार से मांग की समय रहते सूखा से निपटने के लिए अधिकारियों को आदेश करें। तथा सर्वे कराकर संपूर्ण बुंदेलखंड को सूखा घोषित कर तत्काल राहत राशि उपलब्ध करवाने का कार्य करें। बैठक में अयोध्या सिंह फौजी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह बरगाय राष्ट्रीय प्रतिनिधि रामकिशोर राजोरिया, पहला सिंह मुन्ना जिला अध्यक्ष बुंदेलखंड किसान सेवा संघ ह्रदेश पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम करण पटेल, राम मिलन जिला संयोजक जिला सचिव विनोद पाठक, जिला प्रभारी महिला मोर्चा राम देवी रैकवार, हर्ष त्रिपाठी, राहुल पटेल, जगमोहन पटैल आदि मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …