Breaking News

झाँसी – बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं का पैसा अनावश्यक रोकने पर होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 29 नवंबर। जिले के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैंकर्स की कार्य प्रणाली को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक लम्बित न रखे। उन्हें शीघ्र ही निस्तारित करें। यदि प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाए। तो निरस्ती का कारण भी बताना होगा। लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि सरकारी योजनाओं का पैसा बैंक रोक लेता है यदि बैंक द्वारा पैसा रोका जाता है तो एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी। बैंठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के उपघटक स्वरोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए लम्बित रखने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि बैंक शासन की लाभकारी योजनाओं पर कुंड़ली मार कर बैंठे है,गरीबों के हित को नही देखते, यह चिन्ताजनक है। उन्होने भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा सहित लगभग 28 बैंकों में लम्बित 151 आवेदनों को जल्द निस्तारण के ओदश दिए।एग्री जंक्शन योजनान्तर्गत 13 के लक्ष्य के सापेक्ष 12 स्वीकृत हो गये है, परन्तु अभी तक बैंकों द्वारा ऋण वितरण नही किया जा रहा है। जिससे कृषि स्नातक बेरोजगार परेशान हो रहे है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एलडीएम रणधीर सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार डॉ. एन. एन. मिश्रा, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह, एस.एस. लाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।
[29/11, 6:12 PM] Ibn देवेन्द्र कुमार गाजियाबाद: ब्रैकिंग न्यूज़:सरकार व लोगो के साथ करोड़ो रूपये का घोटाला करने वाला मनोज चौधरी पुलिस हिरासत मैं रिपोर्ट :देवेंद्र वत्स ivn24×7न्यूज़ मोदीनगर ग़ज़िआबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …