Breaking News

झाँसी: मंडी समिति मऊरानीपुर में ईनाम दिवस पर किसान सम्मानित

मंडी समिति मऊरानीपुर में ईनाम दिवस पर किसान सम्मानित
झाँसी 15 जुलाई– कृषि उत्पादन मंडी समिति मऊरानीपुर में शनिवार को मंडी प्रांगण में इनाम दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले फर्म विवेक कुमार अग्रवाल एवं संजय कुमार को तथा राष्ट्रीय बाजार में सबसे अधिक कृषि उत्पादन करने वाले किसान नेता अखिलेश लिटौरिया को साल व फल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडी समिति सचिव के के श्रीधर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह की 14 तारीख को ईनाम दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा।
सरकार की मंशा अनुरूप ईनाम दिवस के मौके पर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने बाले किसान को सम्मानित कर मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि किसान कृषि क्षेत्र में आगे बढे और मंडी समिति का सहयोग करें। इस अवसर पर सुनील कुमार अग्रवाल ,सुमित सिंघल ,मुकेश अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, हरिदयाल साहू, भगवान दास, कल्लू यादव, शिवम साहू, ओमप्रकाश सविता, मंडी निरीक्षक मंगल वर्मा, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, जय हिंद ,मुन्नी देवी, राजकुमारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अटल रावत ने किया ।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …