Breaking News

झाँसी : मारूती अल्ट्रो कार का संतुलन बिगड़ने से कार करीब 20 फुट गहरी खाई में गिरी, एक युवक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर

मारूती अल्ट्रो कार का संतुलन बिगड़ने से कार करीब 20 फुट गहरी खाई में गिरी, एक युवक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर
झाँसी 28 नवंबर। जिले के कस्बा बरूआसागर में बुधवार की सुबह किले के पास स्थित बांध के मैदान में मारूती अल्ट्रो कार का संन्तुलन बिगड़ जाने से कार करीब 20 फुट गहरी खाई में जाकर पलट गई। जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे युवक की हालत गम्भीर होने पर पुलिस ने उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज झाँसी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बरूआसागर के मुहल्ला बालाजी कालौनी निवासी अजीत नायक अपनी नई अल्ट्रो कार को सीखने के लिए अपने मित्र प्रिंन्सू नामदेव को अपने साथ में लेकर बरूआसागर के किले के पास स्थित तालाब(बांध दंगल) प्रांगण में कार चलाना सीख रहे थे। कि अचानक कार का संन्तुलन बिगड जाने से कार पास में स्थित 20 फुट गहरी खाई में जाकर पलट गयी।
जिस कारण कार में सवार अजीत नायक पुत्र परशुराम नायक उम्र 22 वर्ष निवासी बालाजी कालौनी की मौके पर ही मौत हो गयी। जब दूसरे युवक प्रिंन्सू नामदेव पुत्र राजेश नामदेव उम्र करीब 23 वर्ष निवासी चौरसिया गली की गम्भीर हालत देख पुलिस ने घायल युवक को उपचार के मेड़ीकल कॉलेज भेज दिया।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …