Breaking News

झाँसी: राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने जागरुकता रैली निकाली गई

राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने जागरुकता रैली निकाली गई
झाँसी 5 अगस्त– राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत नगर मऊरानीपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पोलियो जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ होकर प्रमुख चौराहों से होते हुए तहसील कार्यालय तक जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समाप्त हुई। रैली में स्कूली छात्र छात्राएं ,ए एन एम्, एलएचबी एवं महिला व पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शामिल रहे।
जागरूकता रैली के पश्चात चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 5 अगस्त को पोलियो बूथ दिवस का आयोजन विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जाएगा। तथा रविवार के दिन सभी विद्यालय खोले जाएंगे एवं मिड डे मील भी बनाया जाएगा। 6 अगस्त से 10 अगस्त 2018 तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बताया गया कि मऊरानीपुर में 0 से 5 वर्ष तक के 29084 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अतः समस्त पोलियो टीम 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।बैठक में जयपाल, सुमन, प्रवीण कुमार, एस के धमेंनियां, संजीव वर्मा, जोगेंद्र सिंह,मालती वर्मा, गीता श्रीवास्तव, द्रोपती सुमन, सूर्यकांत त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …