Breaking News

झाँसी: विद्दुत हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, आठ बकरियों की मौत

विद्दुत हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, आठ बकरियों की मौत
झाँसी 15 जुलाई – तहसील गरौठा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोती कटरा में बीती रात ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन का विद्युत तार टूट कर गिरने से किसान के बाड़े में बंद आठ बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गरौठा तहसील के अंतर्गत ग्राम मोती कटरा में शनिवार की रात करीब बारह बजे ग्यारह हजार हाईटेंशन वोल्टेज का तार टूट कर रामशरण यादव पुत्र हरिदयाल यादव के बाड़े में जा गिरा,जिससे चिंगारियां छूटने पर बकरियों के चिल्लाने पर परिवार के लोगों की नींद खुल गई। और आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल बिजली को बंद कर दिया।
फिर ग्रामीणों ने लाठियों की मदद से तार को हटा दिया। जब तक रामशरण की बाड़े में बंधी आठ बकरियां मर चुकी थी l बकरियां मर जाने से रामशरण के परिवार बालों पर आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। क्योंकि रामशरण बकरियां पाल कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी आठ बकरियां मर जाने से लगभग उसका तीस चालीस हजार रूपये का नुकसान हो गया। जिससे परिवार के लोग काफी सदमे में है l पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बकरियों के मरने से हुए नुकसान का आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
 
रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …