Breaking News

झाँसी :-वेदना एक दर्द समूह की महिला सदस्यों ने जन जागृति कार्यशाला में स्कूली बच्चों को दी शिक्षाप्रद जानकारी

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 1 दिसंबर।सामाजिक संस्था नव प्रभात””कृति””के तत्वाधान में शनिवार को महिला हेल्प लाइन वेदना एक-दर्द की महिला सदस्यों द्वारा सिद्धेश्वर माउंटेन पब्लिक स्कूल निकट आई.टी.आई झाँसी में जन जागृति कार्यशाला गुड टच बेड टच का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता वेदना एक दर्द समूह मुख्य महिला प्रभारी रूपम अग्रवाल ने की।
कार्यशाला में समूह संयोजिका उर्मिला पटेरिया ने सभी मासूम शिक्षार्थियों व लड़कियों को शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व अपराधी की मंशा को समझाया। साथ ही साथ दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व सोशल मीडिया उपयोग के समय सुरक्षित रहने के लिए संकल्प बिंदुओं व अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में समूह संयोजिका नीता तिवारी ने सभी शिक्षार्थियों को हँसी-ख़ुशी संग खेल कूद के माध्यम से घर व बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच, छेड़ छाड़, अभद्रता, अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व अपराधी की मंशा को समझाते हुए आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग -100, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। जन जागृति कार्यशाला में समूह संयोजिका बीना सक्सेना ने सभी शिक्षाथियो को पूर्णतः सुरक्षित रहने के लिए संकल्प बिंदुओं की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार पम्पलेट वितरित किये। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक कक्षा में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं द्वारा लघु नाट्य मंचन के माध्यम से छोटी मासूम बच्चियों को गुड टच व् बेड टच सम्बन्धी जन जागृति प्रदान की गयी। जिस पर सभी मासूम छात्राओं ने हर्षोल्लास का वातावरण समायोजित कर अपराध व अपराधी की मंशा संबंधी जानकारियों को समझा एवं अपनी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यशाला का संचालन समूह संयोजिका आराधना शर्मा ने किया।
अंत में अनुशासन निगरानी सदस्य सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रूपम अग्रवाल, उर्मिला पटेरिया, नीता तिवारी,बीना सक्सेना, प्रियंका अवस्थी,दीक्षा यादव, गीता शर्मा,शारदा रायकवार, जया भारद्वाज, संगीता सिंह, उजमा खांन,राजीव शर्मा, राजेंद्र तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्रायें अभिभावक आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …