Breaking News

लखीमपुर खीरी: दशहरा मेला व पटरी दुकानदारो मे दुकान लगाने को लेकर विवाद के बाद दुकाने बन्द

दशहरा मेला व पटरी दुकानदारो मे दुकान लगाने को लेकर विवाद के बाद दुकाने बन्द
लखीमपुर खीरी– लखीमपुर जिले के ऐतिहासिक दशहरा मेले मे नगरपालिका द्वारा आवंटित दुकानों के दुकानदारो व पटरी दुकानदारो मे दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया। पटरी दुकानदारो का आरोप है कि आवंटित दुकानो के मालिक उनसे दुकान लगाने के नाम पर अवैध वसूली करते है तथा रूपये न देने पर गाली गलौज कर जबरन खदेड रहे है जबकि वह लोग वर्षो से दशहरा मेला मे दुकान लगाते आ रहे हैं वही नपा द्वारा आवंटित दुकानो के दुकानदारो का आरोप है कि पटरी दुकानदार गलियो मे दुकाने लगा कर रास्ते को अवरूद्ध कर देते है जिससे ग्राहको को काफी परेशानियां उठानी पडती हैं तथा दुकानदारो को भी आर्थिक नुकसान उठाना पडता है । इस विवाद को लेकर दोनो पक्षो ने नगरपालिका व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या का निस्तारण कराने की गुहार लगाई। इस दौरान मेले की सभी दुकाने दिन भर बंद रही। जिससे दूरदराज से मेला देखने व खरीददारी करने आए लोगों को मायूस होकर लौटाना पडा।

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …