Breaking News

दुमका बिहार – सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महेश भट्ट ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा जाहिर किया

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा बिहार
विकास के क्रम में महिला सशक्तिकरण अत्यावश्यक है।
महेश भट्ट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक सामाजिक कार्य है। इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपायुक्त दुमका को दूरभाष के माध्यम से इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी तथा उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य में यदि कभी उनके द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता महसूस होती हो तो जिला प्रशासन के अनुरोध पर वह स्वयं इसमें सहर्ष सम्मिलित होना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि कल तक जिन महिलाओं के द्वारा शराब बनाया जा रहा था उस स्थान पर महिलाओं द्वारा बासुकी अगरबत्ती बनाया जा रहा है। हमसब का कर्तव्य है कि उनके इस प्रयास को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। इसके लिए हमें बासुकी अगरबत्ती स्वयं भी खरीदनी चाहिए तथा अन्य को इसके क्रय के लिए प्रोत्साहित करना चाहिये।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने महेश भट्ट को उनके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद दिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …