Breaking News

देवरिया:-मिशन शक्ति के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सलेमपुर द्वारा महिलाओं की पाठशाला लेते हुए उन्हें किया गया जागरूक

*Ibn news रिपोर्ट देवरिया*

प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आज दिनांक 12.03.2021 को मानवस्थली इंटर कॉलेज सलेमपुर में जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया l वहां छात्राओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्रीयश त्रिपाठी ने कहा कि जागरूकता की भावना रखने से ही ज्यादातर अपराध रुक जाते हैंl उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1090, 1076 व 180 जैसी हेल्पलाइन संचालित की जा रही है, जो कि परिणाम के दृष्टिकोण से पूरे भारत की सबसे सफल सेवा हैl मिशन शक्ति के अंतर्गत ही सलेमपुर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना की गई है, जो कि मात्र महिला संबंधी अपराधों को नियन्त्रित करेगीl इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष सलेमपुर रामप्रवेश ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के महिला संबंधी अपराधों जैसे छेड़खानी, साइबर क्राइम से ना घबराए और निसंकोच पुलिस को सूचना दें l देवरिया पुलिस महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता से कार्यवाही करेगी और अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाएगी l इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक संजीव दूबे, स्कूल के प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक वह छात्राएं मौजूद रहे रही l

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …