Breaking News

नरकटियागंज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बाबा डॉ० भीमराव अम्बेडकर साहब की 63वीं पुण्यतिथि मनायी गयी


चंदन गोयल
नरकटियागंज:-नरकटियागंज के टी0पी0 वर्मा कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 63वीं पुण्यतिथि मनायी। विद्यार्थी परिषद ने पुण्यतिथि को सा माजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उनके चित्र पे पुष्पांजलि कर एवम एक संगोष्ठी कर उनका सम्मान दिया। जिला संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। बाबा साहेब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे। देश की सेवा के लिए भारत बाबासाहेब का हमेशा आभारी रहेगा। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत कुमार एवम कॉलेज मंत्री प्रशांत राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के 3 प्रमुख कार्यक्रम में से एक कार्यक्रम बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाना है।इस अवसर पर देश के हर कॉलेज में परिषद द्वारा बाबा साहब को श्रद्धांजलि देती है।बाबा साहब के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकने वाले अन्य संगठन आज कही नही दिख रहे है।इस अवसर पे प्रमुख रूप से प्रदेश सीटू यादव, प्रशांत राज ,प्रीतम राम,कृष्ण मुरारी, अटल भारती, रविरंजन मिश्र,कृष्णा कुमार,मनोज दुबे,सुधीर वर्मा,बाबू साहब ,अतुल कुमार ,हंसराज समेत अन्य थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …