Breaking News

नरकटियागंज:- गौरीपुर केसरिया गांव में एक किसान खेत में हल चलाने के लिए दो जानवर लेकर गया जिसमे एक जानवर बिजली की करंट के चपेट में आने से खेत में ही मर गया

नरकटियागंज:- गौरीपुर केसरिया गांव में एक किसान खेत में हल चलाने के लिए दो जानवर लेकर गया जिसमे एक जानवर बिजली की करंट के चपेट में आने से खेत में ही मर गया
नरकटियागंज:- नरकटियागंज क्षेत्र के गौरीपुर केसरिया गांव में एक किसान अपने खेत में हल चलाने के लिए दो जानवर लेकर गया ज्यों ही वह हल चलाने के लिए खेत में गया तो खेत में लगे पानी में बिजली की करंट का झटका लगा। जिससे किसान अपना जान बचाकर खेत से बाहर भागा और वह मरने से बाल-बाल बच गया दूसरी तरफ खेत जोतने के लिए दो जानवर किसान ले गया था|
जिसमे से एक जानवर को बिजली के झटके लगने से रस्सी तोड़कर खेत से बाहर भागा। लेकिन दूसरे जानवर की बिजली की करंट के चपेट में आने से खेत में ही मर गया ।बताते चलें कि खेत में विधुत सप्लाई का पोल लगा हुआ है जिससे गांव में बिजली जाती है किसान ने बताया कि खेत जोतने से पहले बिजली विभाग को दुरभाष से बिजली सप्लाई बंद करने को कहा गया था।लेकिन बिजली आपूर्ति बंद नहीं हुई बिजली के खंभे में करंट आने से यह घटना घटी जिस से ग्रामीणों में बिजली विभाग के लापरवाही से आक्रोश व्याप्त है।
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:पूर्व विधायक के गाव मे इट भट्ठे पर बन रही थी शराब आबकारी टीम व इलाकाई पुलिस की रेड

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: होली के त्यौहार व चुनाव की घोषणा दोनो की सरगर्मी …