Breaking News

नरकटियागंज:-सीओ बने साइबर क्राइम के शिकार, पचास हजार रूपये खता से गायब

नरकटियागंज:-सीओ बने साइबर क्राइम के शिकार, पचास हजार रूपये खता से गायब
नरकटियागंज:-अक्सर साइबर क्राइम का शिकार होने की कहर आम लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन यदि साइबर क्राइम का शिकार कोई पदाधिकारी बने तो निश्चित ही आम लोगो के अलावे खास लोगों में चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही वाकया पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटांड अंचल के अचल अधिकारी के साथ घटित हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है. उल्लेखनीय है कि मैनाटांड के अंचल अधिकारी नितेश कुमार इस क्राइम के नए शिकार बने हैं. मिली खबर के अनुसार अंचल अधिकारी मोबाइल पर फोन कर साइबर क्राइम करने वालों ने बैंक अधिकारी बन एटीएम पिन मांगा और मैनाटाड़ सीओ नीतेश कुमार के खता से आधा घंटा के भीतर 50 हजार रुपये की निकासी कर लिया. वाकया की बावत बात यह है कि किसी साइबर अपराधी ने सीओ को फोन कर कहा कि वह बैंक अधिकारी है|
अपने एटीएम का पिन बताईये, आनन-फानन में सीओ ने एटीएम के पिन बता दिया, फिर क्या था आधा घंटा के अन्दर उनके खाता से तीन बार में कुल पचास हजार रुपये की निकासी कर ली गयी, रूपये की निकासी की सूचना मिलते ही सीओ भारतीय स्टेट बैंक मैनाटांड़ में जाकर अपने खाता को होल्ड करवाया, इस बात की सूचना अंचल अधिकारी ने पुलिस को दी, लेकिन मामला सीओ का होने के कारण कोई भी कुछ बताने से इंकार कर रहा है, फिर भी यह मामला अब गाँव के चौपाल से चाय की दूकान तक चर्चा का विषय बना हुआ है|
 
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …