Breaking News

प,च,बिहार: छौड़ादानो प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के लोहडिया वार्ड नंबर एक मे शनिवार को सेविका साहायिका की बहाली बिना आमसभा किए करने का मामला प्रकाश में आया है

छौड़ादानो प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के लोहडिया वार्ड नंबर एक मे शनिवार को सेविका साहायिका की बहाली बिना आमसभा किए करने का मामला प्रकाश में आया है
इस संबंध में वार्ड 1 के योगेन्द्र कुमार ने बताया की पर्यवेक्षिका व पंचायत के मुखिया की मिलीभगत से बिना आमसभा किए सेविका साहायिका की बहाली कर दी गई। उन्होंने बताया कि वे अपने घर पर आमसभा का इंतजार कर रहा था की 4 बजे उनको सूचना मिली कि सेविका साहायिका की बहाली कर दिया गया। उसने बताया कि पूर्व में दो आमसभा आयोजित किया गया था लेकिन सेविका स्नेहा कुमारी के आवेदन में कुछ गलती होने के कारण इसका बिरूद्ध वार्ड के लोगों द्वारा किया गया था। फिर दोबारा आमसभा आयोजित किया गया जिसमें पर्यवेक्षिका द्वारा खुद को असन्तुष्ट बता कर बहाली को अगले शनिवार को करने की बात कही गई। लेकिन तीसरे शनिवार को 4 बजे सूचना मिला कि बिना आमसभा किए बहाली कर दी गई। इस संबंध में पर्यवेक्षिका सरधा कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकार के आदेश पर बहाली किया गया है। दो बार ही आमसभा करने का आदेश है।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …