Breaking News

पटना: राजधानी पटना के बख्तियारपुर में अपराधियों ने ट्रेन में सीट को लेकर झगड़े में युवक को मारी गोली

राजधानी पटना के बख्तियारपुर में अपराधियों ने ट्रेन में सीट को लेकर झगड़े में युवक को मारी गोली
अपराधियों का दुस्साहस किस कदर बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली. एक युवक को अपराधियों ने जबरन ट्रेन से नीचे उतारा. फिर उसे खेत की ओर ले जाने लगे. जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई. फिर एक के बाद एक दो से तीन राउंड गोली चला दी. जिसमें एक गोली युवक के हाथ में जा लगी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. युवक को गोली मारने की ये वारदात है बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से पहले स्थित चम्पापुर हॉल्ट की. जिस युवक को गोली मारी गई है, उसका नाम सोनू कुमार है. सोनू ने बख्तियारपुर रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराया है. इस वारदात का मुख्य कारण सीट को लेकर हुआ विवाद था.खुशरूपुर से खुलते हुए शुरू हुआ था विवाद
सोनू ​मूल रूप से ब​ख्तियारपुर का रहने वाला है. वह दीदारगंज में काम करने आता है. हर दिन की तरह वो गुरुवार की शाम 63218 डाउन दानापुर—मोकामा पैसेंजर में दीदारगंज से सवार हुआ. सब कुछ ठिक—ठाक चल रहा था. ट्रेन खुशरूपुर रेलवे स्टेशन से खुली ही थी कि दो लोग सीट पर बैठने को लेकर सोनू से उलझ पड़े. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि झगड़ा करने वाले दोनों लोगों ने कॉल कर चम्पापुर हॉल्ट पर अपने कुछ साथियों को बुला लिया.चम्पापुर हॉल्ट पर ट्रेन के रूकते ही पहले दोनों शख्स उतर गए. इसके बाद एक आदमी आया. जिसने गमछे से अपने चेहरे को कवर कर रखा था. वो सोनू को जबरन ट्रेन से उतारने लगा और उसे खेत की ओर ले जाने लगा. इसके बाद ही पूरी वारदात हुईगोली लगने से घायल सोनू ने कॉल कर अपने फैमिली को बुलाया. फिर मामले की जानकारी बख्तिायरपुर रेल थाने को दी गई. रेल पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि चलती ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर अक्सर पैसेंजर्स के बीच विवाद होता है. कुछ महीने पहले ही सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस में कुछ अपराधियों ने एक युवक की जमकर पिटाई की थी. फिर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था।
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा कार्यालय अटल कमल पर फहराया भाजपा का ध्वज

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मुख्यमंत्री का भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पहुंचने पर …