Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – नदियों के जल स्तर बढ़ने से हो रही कटाव जिसमें किसानों को फसल हो रही बर्बाद को लेकर किसान चिंतित

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
नदी कटाव यह नदी ग्राम अररिया बरवा में स्थित है या नदी का फिर किसानों को खेती और जमीन को क्षतिग्रस्त कर रही है जिससे किसान काफी परेशान है उनका फसल भी काफी नुकसान हो रहा है आने वाले समय में अगर यह नदी पर कोई सरकार का ध्यान नहीं होता है नदी आने वाले समय में अररिया बरवा गांव को भी पूरे तहस-नहस कर सकती है जिससे काफिर आबादी वाला गांव है और इस गांव को नदी को काटने में टाइम भी नहीं लेगा अगर सरकार चाहे इस नदी को गांव से दूर भी किया जा सकता है थोड़ा सा इसमें सरकार सहयोग कर दे यह नदी गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जा सकती है इस गांव में छोटे वर्क किसान हैं जो काफी मेहनत से फसल उपजाते हैं और यहां का नदी उस फसल को बुरी तरह से नुकसान कर देती है जिससे काफी किसान तबाह हो जाते हैं सरकार सिर्फ मदद कर दे यहां के गांव के लोगों को शायद यहां का गांव के लोगों को भलाई हो सकता है सरकार इस नदी में थोड़ा सा बांध लगवा दे नदी घूमकर दूसरी तरफ से चली जाएगी और बिल्कुल सीधा हो जाएगी जिससे किसान और यहां का जनता परेशानी से दूर हो सकते हैं ग्राम अररिया बरवा प्रखंड गौनाहा जिला पश्चिमी चंपारण राज्य बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …