Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – बखरी जनता अस्पताल का आज उद्घघाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री


विजय कुमार शर्मा बिहार
– प्रखंड के बखरी में आम लोगो के सहयोग से 25 लाख के लागत से बना है जनता अस्पताल।
-चिरैया विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल जनता अस्पताल को सरकारी सुविधा देने का किया था मांग।
-पूर्व मुखिया राजकिसोर सिह के अध्यक्षता में लोगो ने बनाया था अस्पताल।
फ़ोटो प्रखंड के बखरी का जनता अस्पताल ।
पताही प्रखंड के बखरी में आम लोगो के सहयोग से बने जनता अस्पताल का उद्घघाटन शनिवार को 9 बजे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डये एवं सहकारिता मंत्री इं राणा रणधीर एवं शिवहर सांसद रामा देवी द्वारा आज किया जाएगा ।उक्त जानकारी चिरैया विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने देते हुये बताया कि बखरी में पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी राजकिसोर सिह के अध्यक्षता में लोगो के आम सहयोग से लगभग 25 लाख के लागत से बने जनता अस्पताल का निर्माण कराया गया था । और निर्माण के बाद से ही अस्पताल निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा उक्त अस्पताल को सरकारी अस्पताल घोषित करने की मांग किया जा रहा था ।लोगो की मांग को लेकर बिधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने 9 फरवरी 2018 को विहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डये से मिलकर पत्र के माध्यम से बखरी के जनता अस्पताल को सरकारी अस्पताल घोषित करने का मांग किया था । एवं बिहार विधानसभा में भी विधायक गुप्ता द्वारा उक्त अस्पताल को सरकारी अस्पताल के दर्जा को लेकर आवाज उठाया गया था । जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री पाण्डये के आदेश पर सीएस बीके सिह ने उक्त जनता अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट भेजा था । स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा शनिवार को जनता अस्पताल के उद्घघाटन करने की सुचना मिलते ही बखरी सहित पूरे प्रखंड में खुशी का लहर फैल गया । अस्पताल निर्माण सामिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया राजकिसोर सिह ने बताया कि जनता अस्पताल के स्वास्थ्य मंत्री के उद्घघाटन के बाद लोगो को इस अस्पताल में बेहतर इलाज हो सकेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …