Breaking News

प्रशिक्षण के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया (सू0वि0) 03 अगस्त। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु विभिन्न ट्रेड में सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम एवं द्वितीय व हेतु चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अवधि में अभ्यर्थी को जलपान एवं यात्रा भत्ता आदि के रूप में धनराशि रू० 5,000/- का मानदेय देय होगा। अच्छुक अभ्यर्थी जो कि इन जनपद के स्थायी निवासी हो, जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम जूनियर हाई स्कूल (कक्षा 8 पास) हो तथा उनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑन लाइन साइटwww.diupmsme.upsdc.gov.in पर 15 अगस्त 2021 तक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में कर सकते हैं।
पूर्व में इसी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी या उनके परिवार के अन्य सदस्य पात्र नहीं होंगे। ऑन लाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी कार्यालय में 21 अगस्त की सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किसी कार्य दिवस में राजकीय औद्योगिक आस्थान स्थित कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।’

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …