Breaking News

फतेहपुर : यू. पी. 100” परियोजना का जनता को पूरा लाभ पहोचाने में पुलिस महकमा कर रहा पूरा सहयोग

”यू. पी. 100” परियोजना का जनता को पूरा लाभ पहोचाने में पुलिस महकमा कर रहा पूरा सहयोग
फतेहपुर पुलिसः- जनपद फतेहपुर में ‘’यू0पी0- 100’’ परियोजना का शुभारंभ दिनांक 19/12/2016 को किया गया यू0पी0 100 की कुल 41 वाहन (पी0आर0वी0) अनवरत जनता की सेवा में लगी हुई हैं ।, ‘’यू0पी0- 100’’ परियोजना के वाहनो द्वारा जनता की सूचना पर तत्काल पहुँच कर जनपद फतेहपुर पी0आर0वी0 द्वारा निम्न सराहनीय कार्य किये गए है :-
1. थाना कोतवाली की पी0आर0वी0 नं0 1155 को शिकायतकर्ता अमिल हुसैन निवासी शांति नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01129 सूचना दिया गया कि जमीन पर स्टे लगा है, जबरन निर्माण कर रहे है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 14 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना कोतवाली लाकर सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
2. थाना चांदपुर की पी0आर0वी0 नं0 1170 को शिकायतकर्ता विवेशना सिंह निवासी मवई धाम थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01668 सूचना दिया गया कि महिला और बच्ची के साथ मारपीट की है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 15 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना चांदपुर में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
3. थाना खागा की पी0आर0वी0 नं0 1181 को शिकायतकर्ता प्रिया निवासी लोकिया थाना खागा जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01097 सूचना दिया गया कि कालर को नीरज और उसका परिवार मार रहा है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 15 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना खागा में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
4. थाना मलवां की पी0आर0वी0 नं0 1170 को शिकायतकर्ता बुद्ध सागर निवासी आदमपुर थाना मलवां जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-02527 सूचना दिया गया कि सरकारी रास्ते को बंद करने पर विवाद हो रहा है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 14 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना मलवां में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
5. थाना किशनपुर की पी0आर0वी0 नं0 1183 को शिकायतकर्ता अजब सिंह निवासी नरैनी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-00305 सूचना दिया गया कि कालर का पैसा और मोबाइल चोरी कर लिया है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 10 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना किशनपुर में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-100
जनपद फतेहपुर ।

रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …