Breaking News

फरीदाबाद – अब रितू लखीना मलेशिया में जाकर करेंगी भारत का नाम रोशन


Ibn24x7news फरीदाबाद से बी.आर.मुरार की रिपोर्ट
फरीदाबाद: चार महीने के मॉडलिंग करियर में अलग-अलग वर्गो में सुंदरता के चार खिताब जीतने वाली रितू लखीना छोटी सी उम्र में अब विश्व के मानचित्र पर अपना जलवा बिखरने की तैयारी में है | सेक्टर-8 में रहने वाली रितू लखीना सितम्बर-अक्टूबर में मलेशिया में होने वाले मिस टूरिज्म एंबेसडर इंटरनेशनल 2018 में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी | इस फिनाले के लिए लखीना का चयन हाल ही में बैंगलुरू के सिल्वेर स्टार होटल में हुआ है | इन्होंने देशभर की 40 से अधिक माॅडल्स को पीछे छोड़ते हुए मिस टूरिज्म इंडिया एंबेसडर इंटरनेशनल 2018 का खिताब अपने नाम किया है | लखीना का दावा है कि मलेशिया में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली वह सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होंगी | वह 18 जुलाई को ही 16 साल की हुई हैं, जबकि 15 साल की उम्र में वह चार खिताब जीत चुकी हैं | इससे पहले लखीना मिस हरियाणा इंडिया 2018,मिस टीम इंटरनेशनल इंडिया एलीट 2018 और एफटी मिस इंडिया खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और हाल ही में मिल टूरिज्म एंबेसडर इंडिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब जीता है | लखीना रॉवल इंटरनेशनल स्कूल की 11 वीं कक्षा की छात्रा हैं और उन्होंने मॉडलिंग का परिक्षण भी किसी ने नही लिया था | लखीना चाहती है कि वह सबसे कम उम्र में मिस यूनिवर्स बन कर देश का गौरव बढ़ाएं | लखीना विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग क्षेत्र में दिए जाने वाले फैशन आइकन इंडिया 2018, मोस्ट जनरेस इंडिया 2018, मिस ब्यूटिफुल बॉडी इंडिया 2018, मिस फैशन आइकन इंटरनेशनल 2018 जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं | रितु लखीना का दावा है कि उन्होंने यंग क्वीन ऑफ वर्ल्ड बनकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज कराया है | लखीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सोच से काफी प्रभावित हैं | उनका मानना है कि देश में समानता का अधिकार होना चाहिए | जहां लड़का-लड़की में कोई फर्क न हो, जात-पात में विश्वास न हो | रितू लखीना के पिता दलीप कुमार और माता आशा लखीना अपनी स्मार्ट बेटी की इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हैं |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …