Breaking News

फरीदाबाद: आधे-अधूरे कामों का जल्दबाजी में उद्घाटन कर रहें हैं भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री

आधे-अधूरे कामों का जल्दबाजी में उद्घाटन कर रहें हैं भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री
फरीदाबाद : चुनावी सुगबुगाहट के चलते भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर आधे-अधूरे कामों का जल्दबाजी में उद्घाटन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वार्ड 26 के 44  फीट रोड टीटू कालोनी पुल का उद्घाटन है। दरसअल इस पुल को बने और इसका उद्घाटन हुए तो करीब एक वर्ष तीन माह का समय बीत चुका हैं लेकिन इतना लंबा समय बीतने के पश्चात भी अभी तक इस पुल के दोनों तरफ सडक़ नहीं बनी जिस कारण इस पुल से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिशन 2019 के चलते चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है जिसके चलते भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपनी सरकार के किए गए कामों का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं वह जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों का उद्घाटन कर अपने आने वाले चुनावों में इसका श्रेय लेना चाहते हैं ताकि वह जनता के सामने जाकर अपने किए कार्यों का बखान कर सके लेकिन इस जल्दबाजी में केन्द्रीय राज्यमंत्री आधे-अधूरे विकास कार्यों का भी उद्घाटन कर रहे हैं। वार्ड 26 के 44  फीट रोड टीटू कालोनी पुल का उद्घाटन कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पूर्व भी अखबारों की सुर्खियों में मंत्री की जल्दबाजी में उद्घाटन करने के किस्से छप चुके हैं। जब उन्होंने वाईएमसीए पुल का उद्घाटन किया था, उस समय उस पुल का निर्माण कार्य भी पूर्ण रूप से नहीं हुआ था। अब बात करें वार्ड 26 के 44  फीट रोड टीटू कालोनी पुल के उद्घाटन की तो आपको बता दें कि इस पुल का उद्घाटन हुए करीब सवा साल हो चुका है लेकिन अभी तक इस पुल के दोनों तरफ सडक़ नहीं बनी। 1 करोड 29 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मवई तिलपत 44 फुट रोड नाले के ऊपर पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के बनने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन के समय कहा था कि यह पुल शिव शक्ति कालोनी, टीटू कालोनी, धीरज नगर, अजय नगर, गिरधावर इन्कलेव, साईं नगर, यमुना इन्कलेव, हरकेश नगर, सूरदास कालोनी व तिलपत गांव के लोगों का आवागमन आसान करेगा लेकिन पुल के दोनों तरफ सडक़ न बनने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने मिट्टी डाल दूर की परेशानी करीब सवा साल बीतने के पश्चात भी जब पुल के दोनों तरफ सडक़ नहीं बनी तो टीटू कालोनी व धीरज नगर के लोगों ने मिलकर यहां मिट्टी डालकर रास्ता सही किया ताकि लोगों को यहां से आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन लोगों में गिरराज, अजीत, रणजीत सिंह, कृष्णा शंकर पांडे, मुरारी झा, राजीव कुमार, नवीन झा, राजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, अभिषेक झा, नीरज, राकेश सिंह, मनोज सिंह, चिरंजीव आनंद, जितेन्द्र चौबे सहित अनेक लोग शामिल थे।
 
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …