Breaking News

फरीदाबाद – ईन्धन एवं ऊर्जा संरक्षण पर युवा जागरूकता कार्यक्रम


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने पैट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्रालय के अंतर्गत पैट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के सहयोग से ईन्धन एवं ऊर्जा संरक्षण पर युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम संयोजक विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कार्यक्रम की शुरुआय करते हुए कहा कि हमारी उन्नत्ति के लिए ऊर्जा बहुत ही महत्वपूर्ण है,परन्तु ऊर्जा और ईंधन की आपूर्ति हमें निर्बाध रूप से प्राप्त होती रहे इस प्रकार की कोई निश्चितता नही, जिस प्रकार से पैट्रोलियम प्रदार्थों का दोहन हम कर रहे है निश्चित ही हम एक खतरनाक स्थिति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। रविन्दर मनचन्दा ने कहा कि पेट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के अनुसार छोटे छोटे उपायों से और बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग से हम सभी पेट्रोल, डीजल, गैस तथा ऊर्जा की बचत कर सकते है। जैसे कम दूरी पैदल तय करना, कार पुल व बाइक पूल तथा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करके आदि और कोई संदेह नही है कि पेट्रोलियम उत्पादों की बचत का साधारण सा तात्पर्य है कि हम पेट्रोलियम पदार्थों का उतना अधिक उत्पादन कर रहे है। बच्चों कोपेट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन द्वारा एक लघु फ़िल्म भी दिखाई गई। बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। विजेता बच्चों को प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा औरपेट्रोलियम कंसर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर मनचन्दा, रेनु शर्मा व अध्यापकों ने बच्चों से ऊर्जा और ईंधन की बचत करने के लिए गंभीर प्रयास करने की अपील की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …