Breaking News

फरीदाबाद – केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों के साथ आज मंझावली में 400 करोड़ की लागत से चल रहे पुल के निर्माण कार्य का लिया जायजा

Ibn24x7news फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज शहर के पत्रकारों के साथ गांव मंझवाली में यमुना नदी के ऊपर बन रहे पुल के निर्माण कार्य का लिया जायजा। यह दावा किया हैं कि आगामी 31 दिसंबर 2018 तक पुल बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कृष्णपाल गुर्जर द्वारा पत्रकारों के साथ पुल के निर्माण कार्य के जायजा लेने के बहाने कई विरोधियों के जुवान पर बंद करने की कोशिश की हैं,समयानुसार पुल के तैयार होने के बाद शहरवासियों को भी काफी फायदा होगा, यह पुल 400 करोड़ की लागत से बनाई जा रहीं। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यमुना नदी के इस पार फरीदाबाद का एरिया हैं और यमुना नदी के उस पार ग्रेटर नॉएडा का इलाका हैं, इस वक़्त ग्रेटर नॉएडा से फरीदाबाद आने -जाने वालों को तक़रीबन दो घंटे का वक़्त लगता हैं पर मंझावली पुल बन जाने के कारण यह सफर मात्र 15 से 20 मिनटों में सिमट जाएगा। उनका कहना हैं कि इस पुल का शिलान्यस वर्ष 1988 में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट ने उत्तरप्रदेश में किया था पर तकनिकी कारणों से पुल का निर्माण कार्य अधर में लटक गया। जब उनकी सरकार वर्ष -2014 में केंद्र -प्रदेश में बनीं तो केंद्रीय सड़क एंव जहाज परिवाहन मंत्री नितिन गडकड़ी ने फिर से इस पुल का शिलन्यास मंझवली में किया था। उनका कहना हैं पुल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा हैं,इस पुल की लम्बाई 24 किलो मीटर हैं,चौड़ाई साढ़े 4 मीटर हैं और सड़कें फॉर लेन की हैं। उनका कहना हैं कि इस पुल को 18 महीने में तैयार होना था,पर केंद्र, उत्तरप्रदेश सरकार से एनओसी लेने में थोड़ी देर हो गई। इस कारण से निर्माण कार्य देर से शुरू हुई, पर इस पुल के निर्माण कार्य को आगामी 31 दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। उनका कहना हैं कि यमुना नदी का पानी अभी रोक दिया गया और बरसात से पहले नदी में पिलर बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, इस पुल से गुजरने वालों को कोई टोल टैक्स देना नहीं पड़ेगा। उनका कहना हैं कि इस पुल का हिस्सा 19 किलो मीटर फरीदाबाद में हैं और 5 किलोमीटर का हिस्सा ग्रेटर नॉएडा में हैं और यह पुल 400 करोड़ की लागत से बनाई जा रही हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …