Breaking News

फरीदाबाद : ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा

ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा
फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से शनिवार को ग्रुप डी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई | परीक्षा केंद्रों के सामने खूब भीड़ रही | 18,2018 पदों के लिए शनिवार को 50 हजार से अधिक परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी | सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे | सेंटर में एंट्री से पहले एग्जाम देने आए युवक-युवतियों के हाथ में बंधे धागे भी खोल दिए गए | साथ ही शर्ट की बाजू मोड़कर,घड़ी व जूते पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया गया | उधर,रोडवेज की बसें न मिलने से परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा |
किसी ने बसों की छतों पर सफर किया तो कोई ऑटो में दोगुना किराया देकर सेंटर तक पहुंचा | शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में 98 केंद्र बनाए गए थे | ग्रुप डी के तहत चपरासी,बेलदार,पशुसेवक,हेल्पर माली, चपरासी, संग चौकीदार आजि के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई है | दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार को हुई | परीक्षा देने के लिए करीब 50020 लोग विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे | परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे | परीक्षा सुबह और दोपहर की शिफ्ट में कराई गई थी |
सुबह की परीक्षा 9 बजे से शुरू हुई थी | इसके चलते परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश करना शुरू कर दिया था | केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद जांच की गई थी | एमए,बीएड,बीसीसी व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक व युवकियां भी ग्रुप डी की परीक्षा देने आईं | उच्च शिक्षा प्राप्त कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि वे निजी संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप डी की परीक्षा देने आए हैं | ➡लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित,अंग्रेजी,हिन्दी,हरियाणा के इतिहास जलवंत मुद्दे, साहित्य, भूगोल,नागरिक शास्त्र, पर्यावरण व संस्कृति से संबंधित सवाल पूछे गए |-अश्वनी,जिला करनाल|

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

महारानी वैष्णो देवी मंदिर में आठवें नव रात्रि पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने लगाई मां के दरबार में हाजिरी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के आठवें दिन मां …