Breaking News

फरीदाबाद : रावण दहन में बीजेपी के बड़े नेताओं की हुई मैंमैं-तूतू

रावण दहन में बीजेपी के बड़े नेताओं की हुई मैंमैं-तूतू
एनआईटी के दशहरा मैदान में मंच पर मौजूद कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल के बीच तनातनी का विडियो हुआ वायरल
फरीदाबाद:दो संस्थाओं के बीच दशहरा उत्सव को लेकर चल रहे विवाद का अंत शुक्रवार को एनआईटी के दशहरा मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों के दहन से हुआ | प्रशासन ने यूं तो शांतिपूर्वक ढंग से इनका दहन कर दिया, लेकिन इस बीच गुर्जर-गोयल में चल रही पर्दे के पीछे की लड़ाई खुलकर सामने आ गई | मंच पर दोनों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई | इस बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को उंगली दिखाते हुए घटिया राजनीति करने का आरोप भी लगाया | इस दौरान दोनों उनका विडियो भी किसी ने वायरल कर दिया | दो संगठनों के बीच दशहरा उत्सव मनाने को लेकर रस्साकशी चल रही थी | एक संगठन का सीधा आरोप था |
कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बड़खल विधायक सीमा त्रिखा उनके आयोजन में अड़ंगा डाल रहे हैं | ऐसे में इस संगठन को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व यूपी से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने अपना समर्थक दे दिया था | मामले का कोई समाधान ने निकलता देख जिला प्रशासन ने इस आयोजन को अपने हाथ में ले लिया | शुक्रवार को इस आयोजन को अपने हाथ में ले लिया | शुक्रवार को इस आयोजन में ही कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल भी पहुंचे | मंच पर इनका आमना-सामना हुआ तो सुरक्षा कर्मियों से घिरे दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया | ऐसे में माहौल काफी गर्म हो गया | विडियो में दोनों बीजेपी नेता एक-दूसरे पर गर्म होते दिखाई दे रहे हैं और फालतू की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं |
अभी तक गुर्जर-गोयल एक-दूसरे के खिलाफ पर्दे के पीछे से ही वार करते रहे हैं, लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को दशहरा मैदान में सीन देखने को मिला, उससे लगता है कि दोनों के बीच चल रहा विवाद आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ सकता है | अभी तक दोनों नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों के मंच पर भी शिरकत करते रहे हैं और एक-दूसरे को छोटा-बड़ा भाई कहकर संबोधित करते रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को यह पहला मौका रहा, जब दोनों ही एक-दूसरे से भिड़ गए | इस भिड़ंत के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के दौर शुरू हो गया है | वहीं विपुल गोयल ने मंच से जो संबोधन दिया, उसकी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं | गोल ने कहा था कि रावण की तरह उन नेताओं का अहंकार भी जनता वोट की चोट से चूर-चूर कर देगी | इसके बाद ही तनातनी शुरु हुई |
जिला प्रशासन ने कराया दहन
फरीदाबाद:एनआईटी के दशहरा मैदान में शांतिपूर्वक रावण दहन पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली | दो संस्थाओं के विवाद के बीच यहां पर रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया | इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व वीरता पुरस्कार हासिल कर चुके पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा यूपी से बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना आदि भी मौजूद रहे | रावण दहन देखने के लिए यहां हजारों लोग भी मौजूद रहे |🔹धार्मिक कार्यक्रम के मंच से राजनीति की बात की गई|
जो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए थी | उन्हें लोगों को सिर्फ बधाई देनी चाहिए थी |-कृष्ण पाल गुर्जर, केन्द्रीय राज्यमंत्री 🔹सामाजिक व धार्मिक कार्यों में किसी भी नेता को दखल नही देना चाहिए | जिस तरीके से काफी समय से इसमें दखल दिया जा रहा था, वह अब सार्वजनिक हो गया है |- विपुल गोयल,उद्योग मंत्री,

रिपोर्ट  बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …