Breaking News

बगहा : करोड़ों की लागत से बने नौतनवा मे विद्यालय भवन का बगहा एस डी.एम ने किया उद्धघाटन

बगहा एसडीएम ने करोड़ों की लागत से बनने वाले नौतनवां ग्राम में विद्यालय भवन का किया उद्धघाटन
बगहा/नौतनवां :- बगहा दो प्रखण्ड क्षेत्र के जिमरी नौतनवां पंचायत मे उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन अंनुमडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।स्कूली बच्चियों ने मीणा जी को स्वागत गान के साथ स्वागत किया ।वही एसडीएम श्री मीणा ने बताया की इस पंचायत मे यह पहला विद्यालय है जो की दो वर्ष पहले सरकार द्वारा पदोन्नति कर हाई स्कूल मे तब्दील किया गया ।जो भवन के अभाव मे पुराने भवन मे हाई स्कूल के बच्चों की शिक्षा दिया जा रहा था।
आज से अब इस नए भवन मे शिक्षा दी जायेगी।पहले उच्च शिक्षा पाने के लिए दुर दराज जाने को बच्चों एंव अभिभावकों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब नए विद्यालय मे आसानी से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है ।वही वाल्मीकिनगर विधायक ने बताया कि 15 अप्रैल 1917 को महात्मा गांधी चम्पारण आये थे उन्होंने भ्रमण के दौरान कहे थे कि इस इलाके का पिछडापन और समस्या का जड़ अशिक्षा है।इसी दौरान ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने बगहा एसडीएम और वाल्मीकिनगर विधायक से विद्यालय को 10+2 मे प्रोन्नत करने के लिए मांग किया |
शिष्टमंडल के नेतृत्व रमेन्द्र प्रसाद कर रहे उन्होंने कहा कि 10+2 के शिक्षा के लिए बच्चे व बच्चियां को बाहर जाना पड़ता है । जाना का खर्चा उठाने में सक्षम नही है ।इ उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के बच्चों के अभिभावकों को कठिनाइयों का सामना करना पड्ता है।यहाँ विद्यालय होने से सभी के लिए अच्छी बात है।स्कूल के बच्चों ने एसडीएम घनश्याम मीणा से इस विद्यालय में इंटर तक की पढ़ाई हो बच्चों व ग्रामीणों ने कहा जिसमे स्कूली बच्चों को इंटर तक पढाई हो आश्वासन दिया।
इस दौरान स्थानीय मुखिया रतन उरांव ने मंच पर जोरदार घँग से लोगों को सम्बोधित में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा एक बेटी पढ़ गई सात पीढ़ी तर गया।साथ ही पहाड़ी कोशील नदी के बांध का जायजा लिया ।पहाड़ी कोशील नदी ने बीते दिन में विनाशकारी बाढ़ ने कई घरों को लील लिया था जिसपर एस डी एम मीणा ने ग्रामीणों के मांग पर बांध का जायजा लिया और तीन पंचायत के लोगों के नदी के पानी से होनेवाली नुकसान को पूरा करने के लिये मीणा ने तीनों मुखिया को ग्राम सभा कर प्रस्ताव पारित कर हमको दे इसपर डीएम साहब को प्रपत्र भेज तत्काल जिओ बैग में बालू भरकर नदी का कटाव रोका जा सकता है बाद में बांध पर कंक्रीट कस ब्यवस्था कराई जायेगी ताकि बाढ़ से निजात मिल सके ।
साथ ही स्कूली छात्रों को कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इनके साथ किसी तरह की भेदभाव नहीं होना चाहियेमौके पर स्थानीय मुखिया रतन उराव,प्रधानाध्यापक दिनेश चंन्द्र भारती ,गणेश राम,गंगा विसुन काजी ,तारकेश्वर महतो हरि दर्जी ,रमेन्द्र पाल,सुरेंद्र महतो उप मुखिया तमाम गण्माय उपस्थित रहे ।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …