Breaking News

बगहा: नैतिक जागरण मंच द्वारा प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण

लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम के तृतीय चरण में वृक्ष लगवाया गया
बगहा:-नैतिक जागरण मंच द्वारा प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण
बगहा(10जुलाई2018):- बगहा नगर स्थित प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल पटखौली बगहा 2 के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया ।वही नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि जल,जंगल,जीवन के बीच तालमेल बैठाने की जद्दोजहद को आगे बढ़ाते हुए नैतिक जागरण मंच ने आज फिर अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तृतीय चरण में वृक्ष लगवाया। जैसा कि आप जानते हैं कि जुलाई महीना का प्रथम सप्ताह में वृक्ष लगाकर वन महोत्सव मनाने की परंपरा को नैतिक जागरण मंच पिछले दो हफ्तों से क्रमबद्ध वृक्ष लगाकर इस उत्सव को एक नया मुहिम देने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नैतिक जागरण मंच ने प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल पटखौली बगहा 2 में आम के फल दार वृक्ष लगाएं और उसकी रक्षा के लिए उस पर कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग भी किया। वृक्ष लगाने की पुनीत पावन अवसर पर बगहा -2 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष बैठा प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल के शिक्षक श् विंध्यवासिनी दुबे श्री लव कुमार नागेंद्र सिंह घनश्याम प्रसाद बी आर पी सह शिक्षक शैलेन्द्र सोनी आदि उपस्थित रहे।मौके पर मौजूद नैतिक जागरण मंच के कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद सलाहकार अरविंद सिंह समन्वयक हृदयानंद दुबे, सचिव निप्पू कुमार मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडेऔर चुन्नू कुमार पाठक, संजू पांडे बेचू पाठक के अलावे छात्र विनय अखिलेश,दुर्गेश विद्यापति अंकित उपस्थित रहे। जिनका वृक्ष लगाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …