Breaking News

बगहा :-बगहा दो प्रखण्ड के सभा भवन में सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया


Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा दो प्रखंड के सभा भवन में पंचायत सचिवों कार्यान्वयन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष संघ,सचिव व वार्ड सदस्यों की एक बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने किया। जिसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सफल बनाने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री गिरी द्वारा पंचायत सचिवों कार्यान्वयन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष, सचिव व वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि नल जल योजना को अपूर्ण योजना को त्वरित पूर्ण किया जाए।तकनीकी रूप से जो भी पाईप मोटर भी नल, मानक प्राकलन करने के अनुसार ही लगाये।उच्च गुणवत्ता के आधार ही लगाए। संचिका संधारण के बारे में विस्तार पूर्वक बताये।पेयजल योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया गया कि हर घर नल जल पहुँचाया जाए।इस योजना
को ठेकेदारी प्रथा को निबोड किया गया हैं पेयजल योजना में प्रत्येक घर में जो नल लगाये जाये। उनको नल पोस्ट बनाकर सुरक्षित करना है तथा साथ में 3 फिट मी० का चबूतरा का निर्माण करना हैं।नल जल वितरण पाईप जमीन के नीचे 3.6 फीट गड्ढा के अंदर डालना है। एक बार योजना का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हो जाता हैं।तथा घर मे पानी मिलना प्रारंभ हो जाता हैं
उसके बाद रख रखाव एवं मरम्मती की जवाबदेही उस परिवार की होगी जहां यह नल लगाया जाएगा।यह कार्य किसी ठेकेदार के माध्यम से नही होना चाहिए।स्वयं आप इस कार्य की जिम्मेवारी लेंगे।मौके पर जूनियर इंजीनियर सीताराम रजक,संजय कुमार,देव कुमार शर्मा,उपमुखिया रामाकांत पंडित, वार्ड संघ अध्यक्ष छठू यादव,वार्ड सदस्य दिनेश केवट,व्यास राम,राजेश बैठा, सुदामा राय, हंसमणि देवी, आशा देवी मालती देवी, बद्री राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …