Breaking News

बगहा: बगहा नगर के गोड़िया पट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया

बगहा नगर के गोड़िया पट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया
बगहा(25जून2018):-बगहा नगर के गोड़िया पट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।बगहा नगर थानाध्यक्ष मो० अयूब की अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओ का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है. वह वाकई में बहुत ही चिंता का विषय है. वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है, जिसे हम अपने देश का उज्जवल भविष्य मानते है. उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है और यह कीड़ा ऐसा होता है मौत होने के बाद ही छोड़ता है.अगर आप नशा नहीं करते तो आप बधाई के पात्र है लेकिन अगर आप इस नशे के आदी है तो नशा त्याग करने का शपथ ले।उसके बदले दूध दही, पिए।
वही सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा किइस अभियान में शामिल स्थानीय लोग नशे के कारण युवाओं की बद से बदतर होती हालत को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है क्योंकि यहां के युवाओं में दिन पर दिन नशे की आदत बढ़ती जा रही है। अपने सामने युवाओं को नशे के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद करते देखा है, इसी कारण उन्होंने इस इलाके को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने का फैसला लिया है. नशे की लत ग्रामीण इलाकों की युवा पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर रही है.और नशामुक्ति का शपथ भी दिलाया।मौक पर वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद इमरान,अजय राउत मोहम्मद गयासुद्दीन,विनोद शाही,सुमन कुमार यादव,अब्दुल गफ्फार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह,अशोक पटेल,अलमगीर रब्बानी, मोबिन अंसारी,कमलेश पटेल, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग ने नशामुक्ति,नशा त्याग का शपथ लिया।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …